गुमला, दिसम्बर 27 -- गुमला। भारतीय जनता पार्टी गुमला जिला को आज दोहरी क्षति उठानी पड़ी है। बसिया प्रखंड अध्यक्ष बड़ाइक नवीन सिंह का 26 दिसंबर को हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। वहीं सिसई निवासी भाजपा युवा नेता अनिल साहू के पिता शिवचंद साहू का भी निधन हो गया। दोनों के निधन से पार्टी व समाज में शोक की लहर है। निधन की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद सुदर्शन भगत सहित कई वरिष्ठ नेता उनके आवास पहुंचे और पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला अध्यक्ष विनय कुमार लाल समेत अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की।भाजपा गुमला जिला ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...