बिजनौर, मई 17 -- बिजनौर/स्योहारा। भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के बुढ़नपुर स्थित आवास पर शनिवार सुबह सीजीएसटी की टीम पहुंची। जांच प्रिंस द्वारा बनाए जा रहे फाइव स्टार होटल व रिजॉर्ट से संबंधित बताई गई। पांच घंटे बाद शनिवार दोपहर बाद निकली टीम प्रिंस चौधरी को एडिशनल डायरेक्टर जनरल, डीजीजीआई के मेरठ दफ्तर में पेश होने का समन थमाकर चली गई। भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के आवास पर सुबह छह बजे भारत सरकार लिखी उत्तराखंड नंबर की पांच गाड़ी में सात सदस्यीय टीम पहुंची। टीम ने प्रिंस चौधरी और उनके परिवार के लोगों के मोबाइल फोन टीम ने जमा करा लिए। इसी बीच भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के अधिवक्ता भी पहुंच गए और टीम से बात की। 5 घंटे चली जांच के बाद टीम की एक गाड़ी आवास के अंदर ले गई। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति 4 खाली बोरी लेकर आवास में गया और दस्तावेज कब्जे में लेकर आया। ...