शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- तिलहर, संवाददाता। भाजपा महानगर उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह पंकज पर हुए जानलेवा हमले के मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस इन आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कह रही है। हाईवे नगरिया मोड़ पर स्थित ब्रादर्स इन होटल पर शुक्रवार की रात कार सवार कुछ युवकों ने भाजपा महानगर जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह पंकज एवं उनके साथियों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया था। इसी के साथ इन आरोपी युवकों ने होटल में जमकर तोड़फोड़ की और लाखों रुपए का सामान नष्ट कर दिया था। इसी दौरान सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी से युवकों ने गाली गलौज कर वर्दी खींचकर धमकी दी थी। इस मामले में भाजपा नेता के भाई इंद्रजीत सिंह उर्फ नीरज ने शाहजहांपुर सदर बाजार के अक्षय कदम एवं उसका भाई योगेश कदम पुत्रगण अनिल कदम उनके साथी ऋषभ तिवारी, आयुष मराठा एवं शिवम...