रुद्रपुर, अप्रैल 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप में बीते रविवार रात को भाजपा एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने के मामले में जीजा, साले समेत चार आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, 21 अप्रैल को विवेकनगर निवासी रामभजन दिवाकर पुत्र छोटेलाल दिवाकर ने पुलिस को बताया कि उनके भाई मदन दिवाकर भाजपा एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हैं। वहीं भाई से घर में उदयपुर जाफरा थाना देवरनिया निवासी धर्मेन्द्र पुत्र हर्ष सहाय सिंह अपने परिवार के साथ किराये पर रहता है। बीते 20 अप्रैल को विवाद के चलते धर्मेन्द्र ने अपने साले ग्राम भमौरा थाना शाही निवासी हिमांशु पुत्र राम पाल, दो साथी शिवनगर निवासी उदय पुत्र चन्द्र सिंह और पीलीभीत हाल ट्रांजिट कैंप निवासी ...