देवरिया, जुलाई 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के न्यू कालोनी स्थित छोटा पार्क के समीप हुए विवाद के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के विरुद्ध केस दर्ज किया है। दूसरे पक्ष ने भी कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना का कारण नागरी प्रचारिणी से जुड़ा बताया जा रहा है। शहर के सीसी रोड छोटा हनुमान मंदिर निवासी डा.सौरभ श्रीवास्तव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि गुरुवार की रात वह एक ब्रह्मभोज से साढ़े आठ बजे रात को लौट रहे थे। अभी वह शहर के न्यू कालोनी में छोटा पार्क के समीप पहुंचे थे कि कुछ युवक मिल गए और उनसे बात करने लगे। इस बीच पुरवा निवासी राधेश्याम शुक्ला व अरुण दुबे आए। राधेश्याम मुझे गाली देने लगे और मुक्का मारते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। साथ ही ब...