रुद्रपुर, जून 13 -- किच्छा, संवाददाता। भाजपा नेता गफ्फार खान और उनके 25-30 साथियों पर बलवा, मारपीट व गाड़ी तोड़ने की धारा में दर्ज मुकदमें में पुलिस ने गफ्फार खान के साथी की तहरीर पर दूसरे पक्ष के सात आरोपियों को नामजद किया है। इकराम खान पुत्र अकरम खान निवासी ग्राम दरऊ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसने दरऊ रोड स्थित तीनपानी के निकट ईंट के भट्ठे पर मिट्टी शिफ्टिंग का काम लिया था। जिसके हिसाब में उसे भट्ठा मालिक से बकाया रकम लेनी थी। आरोप है कि बीती 10 जून को वह अयान व फरहान के साथ भट्ठे पर पहुंचा। तब भट्ठा मालिक रिंकू और उसके साथी तस्लीम खान, इकराम मुंशी, जिंकू, सलीम, नफीस भट्ठे पर मौजूद थे। इनके साथ 3-4 अन्य लड़के भी थे। ये लोग बोलेरो, थार और स्कार्पियो कार में हथियारों से लैस होकर आए थे। हिसाब-किताब के दौरान उस्मान व भट्ठे पर मौज...