बागपत, अक्टूबर 24 -- सरौरा-तमेलागढ़ी मार्ग से अपने गांव लौट रहे भाजपा जिला मंत्री पर तीन नकाबपोश लोगों ने बाइक रूकवा कर फायरिंग की। मामले को लेकर भाजपा जिला मंत्री ने एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ दोघट थाने पर तहरीर दी है। वहीं भाजपा नेताओं ने दोघट थानाध्यक्ष से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। तमेलागढ़ी गांव निवासी भाजपा जिला मंत्री अमित कुमार ने दोघट थाने पर तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वह 23 अक्टूबर शाम को किसी कार्य से सरौरा पुलिस चौकी पर गया था। वहां गांव का ही एक व्यक्ति पहुंचा तथा उससे गाली-गलौच करने लगा। जिसमें वहां मौजूद लोगों ने उसका बीच बचाव करा दिया। इस पर जब वह तमेलागढ़ी अपने गांव की तरफ बाइक लेकर चलने लगा तो उसे फिर उस व्यक्ति ने धमकी दी कहा कि मैने तेरे लिए अपने आदमी बुला लिए है। इस पर वह वहां से निकल गया लेकिन जैसे ही वह बीच रा...