बरेली, जनवरी 17 -- नवाबगंज। कार ओवरटेक करने के विवाद में कस्बे के मोहल्ला आदर्शनगर निवासी भाजपा नेता टीआर गंगवार की कार में तोड़फोड़ और उन पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। भाजपा नेता के ड्राइवर शेर सिंह ने रविवार को बरखन रोड पर आगे चल रही कार को ओवरटेक किया तो उसमें सवार युवक बौखला गए थे। आरोपियों ने उनकी कार रोककर ड्राइवर से मारपीट की। लोहे की राड मारकर कार का शीशा तोड़ दिया। विरोध करने पर दबंगों ने भाजपा नेता के ऊपर फायर कर दिया था। उन्होंने छिपकर अपनी जान बचाई। मामले में पुलिस अनूप सिंह निवासी हाफिजगंज और सचिन निवासी गांव औरंगाबाद क्योलड़िया को पकड़कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने शुक्रवार को तीसरे आरोपी दिनेश निवासी सुड़ियावा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...