हाजीपुर, मई 29 -- अदालत ने कारावास के साथ-साथ अर्थ दंड भी लगाया 17 वर्षों बाद आया अदालत का फैसला वर्ष 2008 में महनार के टाड़ाचौड़ी गांव में भाजपा नेता के घर हुई थी गोलीबारी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे भाजपा नेता महनार थाने में घटना की हुई थी प्राथमिकी हाजीपुर। निज संवाददाता वैशाली जिले के महनार के टाड़ाचौड़ी गांव में 17 वर्षोँ पूर्व भाजपा नेता की गोली मार कर हत्या के प्रयास मामले में अदालत का फैसला आया। इस मामले के बुधवार को हमलवार इन्द्रजीत सिंह उर्फ भुट्टा सिंह को 05 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 15 सत्य नारायण लाल सहानजी ने हत्या के प्रयास के इस मामले की सुनवाई करते हुए बुधवार को सजा सुनाई। भारतीय दंड विधान की धारा 323,324 के अलावा आर्म्स एक्ट 27 आदि में दोषी पाते हुए सजा दी गई। साथ ही अदालत ने द...