अलीगढ़, दिसम्बर 31 -- अतरौली, संवाददाता। गांव बसई निवासी जेपी हिन्दुस्तानी की कार पर गोली चलाने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दूसरा मुख्य आरोपी मोहित फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। एसओ अंकित सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस घटना के दिन बाइक चला रहे राजुल उर्फ नरेंद्र निवासी दाउदपुर हरदुआगंज तक पहुंची। थाने लाकर राजुल से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि गांव बसईं निवासी भाजपा कार्यकर्ता जेपी हिंदुस्तानी ने एक अस्पताल शिकायत की थी। मोहित निवासी बड़ा गांव उखलाना के मामा उस अस्पताल में पार्टनर हैं। घटना वाले दिन भी जेपी हिंदुस्तानी ने अस्पताल की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की थी। मोहित उसे धमकाने व डराने के इरादे से गया था। बाइक राजुल चला रहा था। देखा कि ज...