अमरोहा, मई 8 -- बीती तीन मई को हसनपुर में अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद करने को लेकर मचे बवाल के मामले में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर-कर्मचारियों में आक्रोश है। बुधवार को प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले कलक्ट्रेट पहुंचे जिलेभर के सरकारी डॉक्टर-कर्मचारियों ने भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम-एसपी को ज्ञापन सौंपा। हसनपुर के रहरा अड्डे पर तीन मई की घटना में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई न किए जाने को लेकर चिकित्सकों ने रोष जताया। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की चिकित्सकों ने मांग उठाई। कहा कि कार्रवाई न किए जाने से आरोपी खुलेआम घूम कर सरकार और विभाग की छवि धूमिल कर रहे हैं। चिकित्सकों ने सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन के लिए आरोपियों की गिरफ्तारी को जरूरी बताया। इस दौरान डा...