जमशेदपुर, नवम्बर 4 -- जमशेदपुर। भाजपा नेता अंकित आनंद ने आदित्यपुर स्थित एक कंपनी पर 30 करोड़ रुपये के गबन के आरोप को गंभीर बताते हुए उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेवीबीएनएल) के प्रबंध निदेशक को एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि जब आम गरीब उपभोक्ता समय पर बिजली बिल नहीं चुका पाते, तो उनका कनेक्शन काट दिया जाता है और उन पर एफआईआर दर्ज होती है। वहीं, करोड़ों रुपये की गड़बड़ी करने वाली बड़ी कंपनियों पर अधिकारी कार्रवाई से बचते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की बजाय उनका नाम बदल दिया जाता है और फाइलें दबा दी जाती हैं। अंकित आनंद ने कहा कि यह दोहरे मापदंड की नीति है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोषियों के खिलाफ तत्काल जांच...