जमशेदपुर, जून 23 -- जमशेदपुर। भाजपा नेता कृष्णा शर्मा काली ने सोमवार को सर्किट हाउस में केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह से सर्किट हाउस में मुलाकात की। उन्होंने उनका स्वागत किया और लंबे समय के बाद जमशेदपुर में उनके आगमन के लिए उनके प्रति आभार जताया। इस मौके पर पार्टी के नेता दीपू सिंह, बबलू सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्री देर रात पटना से वंदे भारत एक्सप्रेस से जमशेदपुर पहुंचे। वे नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय व मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...