बुलंदशहर, जुलाई 13 -- मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक्सप्रेसवे पर महिला के साथ शर्मनाक हरकत करने वाले भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ को अभी लोग भूले भी नहीं हैं कि पार्टी के एक और नेता ने पार्टी को शर्मसार किया है। शिकारपुर में पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि श्मशान में एक कार में आपत्तिजनक हालत में स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गए। किसी ने जब अर्धनग्न स्थिति में उनकी वीडियो बनानी शुरू की तो वह माफी मांगने लगे। उधर, वीडियो के वायरल होने के कुछ घंटे के अंदर ही भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने आरोपी को पार्टी से निष्कासित कर दिया। एसपी देहात डा.तेजवीर सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच कराई जा रही है। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि की गांव कैलावन के श्म...