छपरा, जुलाई 16 -- छपरा, एक संवाददाता। पूर्व प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने शिक्षकों की ज्वलंत मुद्दे को लेकर बुधवार को सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात कर पहल करने का आग्रह किया। मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि नियोजित शिक्षक जो विशिष्ट शिक्षक या अध्यापक बने हैं। उन्हें सेवा निरंतरता का लाभ प्रदान किया जाए। साथ ही, दूरी के आधार पर महिला एवं पुरुष शिक्षकों के आवेदन पर सम्यक विचारोपरान्त उनका यथाशीघ्र स्थानांतरण किया जाए। इसके अलावा कॉलेज शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...