पाकुड़, नवम्बर 28 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। पूर्व विधायक सह भाजपा नेता दिनेश मरांडी ने गुरुवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिले की टेंडर प्रक्रिया पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिले में योजनाओं के टेंडर को सुनियोजित तरीके से मैनेज किया जा रहा है। जिससे निर्धारित संवेदकों को ही लाभ मिल रहा है। मरांडी ने आरोप लगाया कि पीएम जनमन धन सहित कई योजनाओं में अन्य संवेदकों पर दबाव बनाकर खास लोगों को फायदा दिलाया जा रहा है। जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनलिमिटेड बिलो की अनुमति देकर पारदर्शिता सुनिश्चित करने की बात कही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब स्थानीय सांसद और विधायक के इशारे पर हो रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि वे इस पूरे मामले की शिकायत केंद्र सरकार से करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...