सतना, जनवरी 28 -- मध्य प्रदेश में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा बुलंद करने वाली सत्ताधारी पार्टी भाजपा का असली चेहरा सतना जिले के नागौद में सामने आया है। यहां भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन पर शराब के नशे में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी नेता और उसके नौकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, हालांकि अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पीड़िता के अनुसार, मंगलवार रात पुलकित टंडन के नौकर आर.के. नामदेव ने उसे फोन कर कहा कि पार्लर से जुड़ा एक अर्जेंट कस्टमर आया है और उसे गोदाम पर बुलाया गया। काम के सिलसिले में जब महिला नागौद स्थित पुलकित टंडन की ट्रेडिंग दुकान के गोदाम पहुंची, तो वहां कोई ग्राहक मौजूद नहीं था। अंदर पुलकित टंडन शराब पीते हुए मिला। हालात भांपकर ...