पीलीभीत, जुलाई 12 -- भाजपा के एक नगर पदाधिकारी पर अपनी भाभी से मारपीट और छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले में देर रात तक थाना कोतवाली में भाजपा नेताओं के दो गुट जमे रहे। एक गुट की सिफारिश जिले के एक जनप्रतिनिधि कर रहे थे तो दूसरी तरफ नगर टीम के पदाधिकारी डटे रहे। पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल कराया है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 10 जुलाई की रात आठ बजे वह अपने घर पर अकेली थी। इस बीच जेठ नितिन सक्सेना व उसके पुत्र श्रेय सक्सेना ने महिला व उसके जेठ नलिन सक्सेना पर जान से मारने के इरादे से हमला कर दिया। आरोपी ने उसका गला दबा दिया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसको बचाया। इसी बीच उस पर श्...