पटना, सितम्बर 6 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तेजस्वी यादव से दस सवालों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि 15 साल के लालू-राबड़ी शासन में उद्योग चौपट हुए, केंद्र की योजनाएं ठप रहीं और पूरा राज्य भ्रष्टाचार का अड्डा बना। एनडीए सरकार ने सड़क, बिजली, पुल और विकास कार्य से गरीबी कम करने की कोशिश की है। जंगलराज में महिलाएं घर से निकलने से डरती थीं। आज लड़कियां स्कूटी से कॉलेज जाती हैं, साइकिल योजना और छात्रवृत्ति से लाखों बेटियों की पढ़ाई पूरी हो रही है। इसी तरह उन्होंने स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था समेत तमाम विषयों पर पूर्ववर्ती राजद सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...