सिमडेगा, मई 31 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को डीसी कंचन सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। मौके पर भाजपा नेताओं ने डीसी को बुके देकर जिले में उनका स्वागत किया। मौके पर भाजपा नेताओं ने जिले के विकास के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। भाजपा नेताओं ने डीसी के समक्ष शहर के फुटपाथ दुकानदारों की समस्या को रखते हुए फुटपाथ दुकानदारों पर दर्ज मामले को समाप्त करने की मांग की। इसके अलावे अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथ दुकानदार परेशान न हो इसके लिए स्थायी समाधान निकालने पर भी चर्चा की गई। भाजपा नेताओं ने जिले में व्याप्त बिजली समस्या से भी डीसी को अवगत कराया। डीसी ने भी जिले के विकास के लिए सभी के सहयोग की बात कहते हुए समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर श्रद्धानंद बेसरा, अनूप प्रसाद, तुलसी साहू, रवि गुप्ता, नवी...