जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में डेमोग्राफी में तेजी से बदलाव होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि केवल एक वर्ष में अल्पसंख्यक समुदाय के वोटर 29% तक बढ़ गए, जबकि बहुसंख्यक समुदाय के वोटरों में केवल 5% की वृद्धि हुई है। अभय सिंह ने इस असंतुलन को गंभीर बताया और राज्य सरकार से जवाबदेही की मांग की। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि यदि यह परिवर्तन वास्तविक नहीं है और भ्रामक है, तो वोटर लिस्ट की जांच करवाई जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...