सिमडेगा, जुलाई 23 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। सिकरियाटांड़ पतराटोली गांव में तीन माह से बिजली नहीं रहने की शिकायत पर भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा गांव पहुंच समस्या सुनी। साथ ही बिजली संबंधी समस्या को सुनते हुए समाधान कराने का अश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि खराब ट्रांसफार्मर को रिपयरिेंग हेतु वर्कशॉप में छोड़ दिए हैं। लेकिन 24 घंटे में खराब ट्रांस्फार्मर को रिपयरिेंग करने का दावा ठोकने वाला रिपयरिंग वर्कशॉप आज तक ट्रांस्फार्मर नहीं बना पाया। मौके पर श्रद्धानंद ने विभाग के ईईओ से फोन में बात कर जल्द ट्रांस्फार्मर बनवाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...