बाराबंकी, नवम्बर 1 -- हैदरगढ़ (बाराबंकी)। तहसील हैदरगढ़ में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम शशांक त्रिपाठी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। उनके समाधान के कड़े निर्देश दिए। नगर पंचायत हैदरगढ़ में बीते वर्ष ठण्ड में अलाव जलाने के नाम पर ढाई हजार कुंतल लकड़ी का भुगतान होने की बात शिकायत कर्ता ने की तो, सभी अधिकारी दंग रह गए। इस मामले की जांच कराने के निर्देश दिए गए। डीएम के पहुंचते ही भाजपा नेता पंकज दीक्षित ने कस्बा में बछरावां मार्ग पर डंफर से मिट्टी ढोकर पाटे जा रहे तालाब की शिकायत की। डीएम ने एसडीएम राजेश विश्वकर्मा से पूछा कि तालाब कैसे पाटा जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बताया कि तालाब की पटाई का कार्य बंद करा दिया गया है। पटाई करने वालों के विरुद्ध नोटिस जारी की गई है। चेयरमैन आलोक तिवारी ने भी डीएम...