प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 17 -- रखहा। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने पट्टी तहसील में खारिज-दाखिल, नामांतरण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीएम को शिकायती पत्र भेजा है। आरोप है कि तहसील में पहले अपरिचित से आपत्ति लगवाई जाती है, फिर मोटी रकम लेने के बाद भी खारिज-दाखिल को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों की जांच कर कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...