लातेहार, अगस्त 25 -- चंदवा प्रतिनिधि। चंदवा पूर्वी जिप प्रतिनिधि सह भाजपा नेता रोहित यादव ने शनिवार को राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण रविवार को किया। विद्यालय में कर्मियों के बारे मे प्राचार्य द्रोथिया खलखो से जानकारी भी लिया। प्राचार्य ने विद्यालय मे जर्जर भवन की मरम्मत, नया स्टेज, परिसर में पेबर ब्लॉक, मुख्य द्वारा पर सुंदरीकरण कराने का आग्रह किया। विद्यालय परिसर में खराब पड़े जलमीनार को पेयजल आपूर्ति विभाग के मुख्य अभियंता को दूरभाष पर इसकी जानकारी दी और कहा कि अविलम्ब दुरुस्त कराने को कहा। शौचालय की भी स्थिति काफ़ी दयनीय है, उसे भी ठीक करने के लिए ठेकेदार को कहा गया है। यादव ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है। चंदवा पूर्वी क्षेत्र के सभी विद्यालयों मे सारी सुविधा को मुहैया करना है, जिन विद्यालयों में नहीं हो सका है, जल्द ही करा ...