बोकारो, सितम्बर 28 -- फुसरो, प्रतिनिधि। बेरमो विधानसभा अंतर्गत फुसरो के सुभाष नगर निवासी भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने रांची स्थित राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए ऐतिहासिक कार्यों पर लिखी अपनी नई पुस्तक मोदी की गारंटी : स्वस्थ भारत राज्यपाल को भेंट की। इस पुस्तक की प्रस्तावना भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने लिखी है। इस पुस्तक में विस्तार से यह बताया गया है कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना महामारी का प्रभावी प्रबंधन किया। भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन विकसित करने की पूरी प्रक्रिया एवं दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान का विस्तृत उल्लेख इस पुस्तक में है। भारत के फार्मा सुपरपावर बनने से ...