रामगढ़, दिसम्बर 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि मेन रोड और चट्टी बाजार में लगातार बढ़ते अतिक्रमण और जाम की समस्या को भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. संजय प्रसाद सिंह ने गंभीर बताते हुए इसे आम जनता की परेशानी का बड़ा कारण बताया है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र में सड़क और फुटपाथ दोनों पर अवैध कब्ज़े के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मेन रोड के किनारे अस्थायी दुकानों, गाड़ियों, ठेलों और गुमटियों के जमावड़े से लोगों के लिए फुटपाथ पर भी चलना मुश्किल हो गया है। स्थिति यह है कि कई बार घंटेभर तक सड़क पर वाहनों की आवाजाही ठप हो जाती है। इससे स्कूली बसों में सफर कर रहे बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भाजपा नेता ने आगे कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस तरह के अस्थायी कारोबार और अतिक्...