बक्सर, मई 28 -- ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिक्रमगंज में आगमन से पूर्व तैयारियों को लेकर कई मंत्रियों दौरा जारी है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे का ब्रह्मपुर में आगमन हुआ। जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश मिश्रा ने अंगवस्त्र एवं फूल माला से स्वागत किया। इसके बाद बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना की। डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री का रोहतास जिले के बिक्रमगंज में आगमन को लेकर तैयारी जोरों-शोरों पर है। भाजपा सहित एनडीए के समस्त नेता एवं कार्यकर्ता एकजुटता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं। कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार प्रधानमंत्री बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। इस आयोजन को सफल बनने के लिए मैं पूरे बक्सर में भ्रमण कर रहा हूं। ताकि, अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित ह...