उरई, दिसम्बर 9 -- उरई। माधौगढ़ कोतवाली में तैनात कस्बा इंचार्ज दरोगा अंकुर भाटी और एक सिपाही को एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने निलंबित कर दिया। कस्बा इंचार्ज और सिपाही पर भाजपा नेता के साथ कमरे में बंद करके पीटने के आरोप लगाये गए थे। साथ ही इस मामले में भाजपाई निलंबन की मांग कर थाने का घेराव किया गया था। कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर पांच घण्टे बाद आक्रोशित भाजपाई थाने से हटे थे। माधौगढ़ में एक मकान के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दुकान में ताला लगा दिया गया था और सोमवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे पूर्व मंडल उपाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह उर्फ कोमल सिंह का ताला लगाने को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हो गया था। इस पर एक पक्ष की महिला ने पूर्व मंडल उपाध्यक्ष के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी थी। इसके बाद कस्बा इंचार्ज अकुंर भाटी और सिपाही सुमित कुमार ने उपाध्यक्...