रामपुर, जून 29 -- शाहबाद। भाजपा नेता पर हमले के प्रयास और उसे धमकाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन सगे भाइयों समेत सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला जिलेदारान निवासी अनुभव शर्मा भाजपा किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी हैं। अनुभव के अनुसार वह गरीब, कमजोर लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते रहते हैं। इससे दबंग भूमाफियाओं को परेशानी हो रही है। 25 जून को देर शाम वह लक्खी बाग शिव मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हिम्मतपुर निवासी फारुख, उसके भाई हनीफ, शमशुल अहमद ने रोक लिया। उनके साथ हनीफ का बेटा अमजद, नगर के मोहल्ला फर्राशान निवासी अफजाल और दो अज्ञात लोग भी थे। आरोपियों ने यह कहते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी कि वह उनके काम में आए दिन अड़चन पैदा करता है। जान से मारने की नियम से खींचकर झाड...