लखीमपुर खीरी, अक्टूबर 1 -- यूपी के लखीमपुर खीरी में भाजपा के मंडल मंत्री और व्यापारी को देखकर एक दरोगा का पारा चढ़ गया। आरोप है कि दरोगा ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। रात को ही कार्यकर्ता ने कई नेताओं को इस अपमान का किस्सा बताया। बुधवार दोपहर स्थानीय भाजपा व व्यापारी नेता थाने पहुंच गए। वहां कार्यकर्ता को थप्पड़ मारे जाने पर आक्रोश जताते हुए हंगामा किया। साथ ही माफी की मांग उठाई। पर पुलिस ने घटना को मनगढ़ंत बताते हुए माफी से इनकार कर दिया। मामला संपूर्णानगर थाने का हैं। कस्बा निवासी व्यपारी व भाजपा मंडल मंत्री संजय गुप्ता ने बताया कि मंगलवार रात के 12 बजे के करीब वह जागरण से वापस आ रहा था। इस बीच संपूर्णानगर पुलिस किसी व्यक्ति को पकड़कर जीप से थाने ला रही थी। थाने गेट से ही वह आरोपी गाड़ी का दरवाजा खोलकर भाग गया। पुलिस ने उसे पकड़ने में पब्लिक ...