गाजीपुर, जुलाई 3 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कूड़ालंबी में सैलून पर बाल कटवाने गए भाजपा नेता और उसके भतीजे पर फायरिंग करने वाले तीन शातिर बदमाशों को खानपुर और सैदपुर पुलिस ने संयुक्त रुप से मुठभेड़ के बाद बुधवार की सुबह बूढीपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। तीनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी पर भर्ती कराया गया। उनके पास से तीन तमंचा, आठ कारतूस और एक बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार बदमाशों में एक अविनाश पर 25 हजार का इनाम घोषित था। सीओ सैदपुर अनिल कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष खानपुर शैलेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ पोखरा मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग बिना हेलमेट के भुजहुआ की तरफ से आ रहे थे। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रय...