गोरखपुर, जुलाई 5 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद भाजपा नेता व प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्य अभिषेक गुप्ता को खनन माफियाओं ने जान से मारने की धमकी दी है। भाजपा नेता ने 04 जुलाई को अवैध खनन के खिलाफ एसडीएम गोला से लिखित शिकायत की थी, जिस पर एसडीएम ने एसएचओ बड़हलगंज से रिपोर्ट तलब की है। भाजपा नेता अभिषेक ने एसडीएम को दिए पत्र में कहा है कि बड़हलगंज देवार में नदी तट पर स्थित उनके खेत से पिछले दिनों माफिया ने सैकड़ों ट्राली मिट्टी खनन कर निकाल लिया। जांच में लेखपाल ने भी अवैध खनन करने की रिपोर्ट दी है। भाजपा नेता ने बताया कि कस्बे में सरयू तट पर स्थित पौहारी नगर, श्याम नगर में लगातार अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे वार्ड की जनता परेशान है। इसकी शिकायत कोतवाली में की गई है। तीन जुलाई की रात माफिया ने अपने साथियों के साथ किसी तरह की शिकायत करन...