रांची, जून 30 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि भाजपा के कई नेता अचानक हफ्ते भर पहले संताल परगना घूमने लगे और उनके द्वारा कोई साजिश नहीं रची जाए, यह हो नहीं सकता। साहिबगंज के भोगनाडीह में घटी घटना लोगों को उकसाने वाली हो सकती है। भोगनाडीह में पुलिस द्वारा लोगों पर किए लाठीचार्ज और आंसू गैस का प्रयोग कर दमनात्मक कार्रवाई करने की घटना पर प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी के बयान पर ग्रामीण विकास मंत्री प्रतिक्रिया दे रही थीं। उन्होंने कहा कि संताल परगना के लिए हूल दिवस आस्था की बात है। अगर वहां कोई किसी तरह का विवाद करने की कोशिश कर रहा है, तो इससे किसको फायदा होगा, यह सबको पता है। बता दें कि हूल दिवस के गौरवशाली अवसर पर सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू और उनके साथियों को परंपरागत रूप से पूजा-अ...