मथुरा, नवम्बर 11 -- वृंदावन में चैतन्य विहार क्षेत्र में नामजद युवक ने अपने साथी के साथ भाजपा नेता के होटल में दबंगई दिखाई। शराब पीने के लिये कमरा न देने पर स्टाफ की पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। होटल मालिक ने युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। कैलाश नगर निवासी जिला पंचायत के पूर्व सदस्य भाजपा नेता एडवोकेट सुनील चतुर्वेदी का चैतन्य विहार में होटल मां विंध्याचल धाम है। आरोप है कि नौ नवंबर को अनुपम जादौन पुत्र विकास जादौन निवासी गोलोक धाम, गोपालगढ़ अपने एक अन्य दोस्त के साथ होटल पहुंचा और कहा कि वह मानस (भाजपा नेता पुत्र) का दोस्त है। शराब पीने को एक रूम खोलने को कहा। स्टाफ ने शराब पीना पूर्णत वर्जित होना बताकर इंकार किया तो आरोपियों ने स्टाफ के साथ गाली गलौज करते हुए पिटाई की और धमकी दी कि रास्ते में कहीं मिलने पर जान से मार दें...