मेरठ, अक्टूबर 11 -- किठौर में भाजपा नेता प्रमोद भड़ाना के हत्यारोपी रॉबिन के मददगार को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। उसने ही रॉबिन को सरेंडर कराने में मदद की थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्या के बाद रॉबिन ने इसी के ठिकाने पर पनाह ली थी। पुलिस के पास कुछ साक्ष्य भी हैं। जैसे ही रॉबिन ने सरेंडर किया उसकी कुछ फोटो भी इस मददगार तक भेजी गई थी। किठौर के भड़ौली गांव में 27 सितंबर को गोलियां बरसाकर भाजपा नेता प्रमोद भड़ाना की हत्या कर दी गई थी। वारदात को गांव निवासी गोलू गैंग के सदस्य रॉबिन ने अंजाम दिया। गांव प्रधान पति सतीश के घर पर भी फायरिंग की थी। रॉबिन पर पुलिस ने 50 हजार इनाम भी किया था। गिरफ्तारी के लिए चार टीम भी लगाई थी। बावजूद इसके छह अक्टूबर को आरोपी रॉबिन ने वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने ...