बदायूं, अगस्त 1 -- थाना क्षेत्र के विजय नगला गांव में भाजपा बिनावर मंडल उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता की हत्या को 24 घंटे से ज़्यादा बीत चुके हैं, लेकिन हत्यारे अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार को बदायूं-मथुरा हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने परिजनों से घटना के खुलासे के लिए तीन दिन का समय मांगा है। घटना मंगलवार रात की है, जब सुरेश चंद्र गुप्ता जल जीवन मिशन की टंकी के पास रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी गई। सुरेश चंद्र गुप्ता छोटे बेटे राहुल की जगह उस रात वह ड्यूटी पर थे। परिवार वालों का कहना है कि राहुल दिल्ली गया हुआ था, इसलिए पिता वहां रुक गए थे। अगले दिन बुधवार की सुबह टंकी पर सुरेश चंद्र गुप्ता ...