अंबेडकर नगर, सितम्बर 9 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। दलित के साथ मारपीट करने के अपराध में न्यायालय के आदेश पर राजेसुल्तानपुर पुलिस ने भाजपा नेता के विरुद्ध एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला चार माह पूर्व का बभनपूरा गांव का है। बभनपूरा निवासी दलित अंत कुमार का आरोप है कि बीते माह 30 अप्रैल को भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर जमकर मारपीट किया और कीमती सामान भी उठा ले गए। मारपीट में गम्भीर चोट आने पर उसे घर के बाहर बेशुध हालत में फेंक दिया गया। थाने में तहरीर देने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से किया किन्तु मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा होने से कार्रवाई नहीं हुई। विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। थ...