हापुड़, अप्रैल 6 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में भाजपा नेता की दुकान में हुई चोरी का वारदात का पुलिस नौ दिन बाद भी पर्दाफाश नहीं कर सकी है। इसको लेकर भाजपाईयों में रोष व्याप्त है। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे हापुड दक्षिण मंडल के उपाध्यक्ष राशिद अली की सिकंदर गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में दुकान है। 28 मार्च 2025 की दोपहर वह अलविदा जुमे की नमाज पढने गये थे, उसी दौरान चोरों ने दुकान में रखे गल्लें को बाईक पर उठा ले गए। पीड़ित ने बताया कि गल्लें में लगभग 67 हजार रुपये, कीमती सामान व पेपर रखे थे। जबकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने घटना का मुकदमा तो दर्ज कर लिया,लेकिन वारदात का पर्दाफाश नहीं कर सकी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि वारदात का जल्द पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...