अयोध्या, दिसम्बर 1 -- -खनन विभाग के अधिकारियों पर भी आरोप सोहावल,संवाददाता। तहसील क्षेत्र स्थित फतेहपुर सरैया बालू घाट पर खनन को लेकर हुए विवाद के मामले में आरोपी भाजपा के जिला मंत्री के भाई ने प्रकरण की निष्पक्ष जांच और परिवार के उत्पीड़न पर रोक की मांग उठाई है। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों पर भेदभाव तथा मोटा सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। सोमवार को भाजपा नेता सरोज जायसवाल के बड़े भाई लालजी जायसवाल सुचित्तागंज बाजार स्थित अपने आवास पर मीडिया कर्मियों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि किडनी की बीमारी से पीड़ित सरोज जायसवाल तथा परिवार को दबिश देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। लालजी ने कहा कि मांझा क्षेत्र स्थित फतेहपुर सरैय्या बालू खनन का पट्टा संतोष जायसवाल के नाम पर है। 28 नवंबर को घाट पर पहुंचे क्षेत्रीय प्रवर्तन अधिकार...