चंदौली, जुलाई 5 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया नगर के वार्ड नंबर 7 सहदुल्लापुर में शनिवार की सुबह भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. प्रदीप मौर्य के 45 वर्षीय भाई संतोष मौर्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी को चकिया कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। बताया जा रहा है कि घटना से पहले संतोष अपनी परचून की दुकान पर बैठे थे। तभी आरोपी पहुंचा और उनसे किसी बात को लेकर बहस करने के बाद असलहा निकालकर फायर झोंक दिया। चकिया नगर निवासी डॉ. प्रदीप मौर्य भाजपा के पदाधिकारी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। उनके तीसरे नंबर के भाई संतोष कुमार मौर्य सुबह अपनी परचून की दुकान पर रोज की तरह बैठे थे। इसी बीच नगर निवासी प्रकाश जायसवाल उनकी दुकान पर पहुंच...