संभल, सितम्बर 16 -- संभल में आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल के कोर्ट में सरेंडर करने की 16 सितंबर अंतिम तारीख है। पुलिस को पूरी उम्मीद है कि आरोपी कपिल सिंघल आज कोर्ट में आत्मसमर्पण करेगा। इसी संभावना को ध्यान में रखते हुए मुंसिफ कोर्ट परिसर के बाहर सुबह से ही पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनज़र कोर्ट परिसर की निगरानी बढ़ा दी गई है और हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। कपिल सिंघल की लंबे समय से उसकी तलाश जारी थी। अब देखना यह होगा कि क्या वह वाकई आज कोर्ट में हाज़िर होता है या पुलिस को उसे पकड़ने के लिए अगली रणनीति बनानी पड़ेगी। अपराध निरीक्षक जितेंद्र तोमर ने बताया कि अगर आज आरोपी सरेंडर नहीं हुआ तो उसकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया श...