मेरठ, जून 15 -- मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित शास्त्रीनगर सेक्टर दो में शनिवार सुबह भाजपा नेता के बेटों के अपहरण के प्रयास का शोर मच गया। पुलिस टीमें जांच में जुट गई और देर रात कार सवारों को दबोच लिया। खुलासा हुआ कि कार में छात्र थे, जिन्होंने हंसी मजाक में कार रोकी थी। रात में ही दोनों पक्षों की वार्ता कराई गई, जिसके बाद भाजपा नेता ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया। पुलिस ने चेतावनी देकर आरोपी छात्रों को छोड़ दिया। शास्त्रीनगर सेक्टर दो में भाजपा नेता अमित कुमार का परिवार रहता है। उनका कंप्यूटर और मिठाई का भी कारोबार है। शनिवार सुबह करीब सात बजे उनके दोनों बेटे हर रोज की तरह घर के बाहर साइकिल चला रहे थे। करीब सवा सात बजे एक सफेद रंग की ऑल्टो कार, जिस पर हरियाणा नंबर था घर के बाहर आकर रुकी। बाईं तरफ का पिछला दरवाजा खुला और एक बदमाश ब...