रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप थाने में शनिवार देर रात उस हंगामा हो गया, जब एक भाजपा नेता के बेटे से मारपीट का आरोप लगा। सूचना पाकर भाजपा नेता और उनके समर्थक थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता के बेटे का महिला को लेकर किसी बात पर उसके भांजे से विवाद हो गया था। महिला का आरोप था कि भाजपा नेता का बेटा उसे फोन पर परेशान कर चामुंडा मंदिर के पास बुलाने लगा। जब महिला अपने भांजे के साथ मंदिर पहुंची तो बुलेट सवार दो युवक आए और उसे जबरन ले जाने का प्रयास किया। आरोप है कि विरोध करने पर उन्होंने उसके भांजे से गाली-गलौज और मारपीट की। शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने युवकों की धुनाई कर दी, जिसके बाद दोनों धमकी देकर मौके से फरार हो गए। वहीं घायल युवकों ने घटना की जानकारी परिजनों...