संभल, सितम्बर 27 -- नगर के मोहल्ला टंकी में नगर पालिका परिषद के निकट शनिवार को एक मकान के कमरे में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक अनिल कुमार नेताजी के 35 वर्षीय बेटे अंशुल वार्ष्णेय का शव पंखे के कुंदे से लटका मिला। पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सूचना मिलते ही सीओ डॉ. प्रदीप कुमार और कोतवाल हरीश कुमार मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल की जा रही है। पिता के मुताबिक बेटा अंशुल लखनऊ की एक निजी बैंक में कार्यरत था। वह शनिवार सुबह लखनऊ से बहजोई आया था। बताया गया है कि पिछले दो-तीन वर्षों से अंशुल और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट में चल रहा था।...