मेरठ, अक्टूबर 4 -- मेरठ। भाजपा नेता और होटल हारमनी इन के मालिक नवीन अरोड़ा के बेटे की कार से कमिश्नरी पार्क के सामने अधिवक्ता की स्कूटी को साइड लग गई। दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। वकीलों ने तहरीर दी। कई व्यापारी नेता और भाजपा नेताओं समेत वरिष्ठ अधिवक्ता थाने पहुंच गए। दोनों पक्ष ने समझौता कर लिया। शुक्रवार को भाजपा नेता का बेटा कार में कचहरी के पास आया। चौधरी चरण सिंह पार्क के पास कार से एक स्कूटी को साइड लग गई। भाजपा नेता के बेटे और स्कूटी सवार अधिवक्ता में मारपीट हो गई। अन्य अधिवक्ता भी पहुंच गए। पुलिस के सामने भी मारपीट हुई। पुलिस ने बीच बचाव कराकर भाजपा नेता के बेटे को सिविल लाइन थाने भिजवाया। अधिवक्ता पक्ष की ओर से तहरीर दी गई। दूसरे पक्ष ने भी तहरीर की तैयारी कर ली। अधिवक्ता अनिल बख्शी के हस्तक्षेप के बाद समझौते के प्रयास शुरू हुए। ...