कौशाम्बी, दिसम्बर 15 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद शीतला धाम कड़ा निवासी भाजपा नेता के पुत्र सोमवार की सुबह करंट की चपेट में आ गए। इससे एक की मौत हो गई। जबकि, बड़े बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा स्नान करने के लिए सबमर्सिबल चालू करते वक्त हुआ। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। शीतला धाम निवासी अंजनी बम भोला पंडा भाजपा के कड़ा मंडल महामंत्री हैं। उनका छोटा बेटा 25 वर्षीय छोटू धाम में पूजा-पाठ कराने का काम करता था। जबकि, बड़ा 30 वर्षीय अमित भी पुरोहित ही है। सोमवार की सुबह अमित स्नान करने के लिए घर पर लगा सबमर्सिबल चालू कर रहा था। इस दौरान वह स्टार्टर में उतरे करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने में छोटे भाई छोटू को भी करंट का झटका लगा। भाइयों की चीख सुन मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में कट आउट गिराकर घर की बिजली काटी फिर दोनों ...