रामपुर, नवम्बर 25 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में भाजपा नेता के पिता व रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी की गोली मारकर हत्या के मामले में सीओ के एन आनंद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कई बिंदुओं पर पूछताछ की। इस मामले की विवेचना क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है। दस नवंबर को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पुराना गंज मंडल के नगर उपाध्यक्ष शाह फैसल रहीम के पिता शहर कोतवाली क्षेत्र में बजरिया मुल्ला जरीफ निवासी अब्दुल रहीम का गोली लगा शव मिला था। जिस पर परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके पिता का एक करोड़ आठ हजार रूपए को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। इन रूपए के कारण रंजिश रखते है। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने गोली मारकर हत्या की। बाद में पुलिस ने फैसल रहीम की तहरीर पर मौ.कुडा निवासी अब्दुल सलाम,मजार बगदादी साहब निवासी जुबैर और थाना टीन निवासी र...