रामनगर, नवम्बर 10 -- रामनगर। हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट ने रामनगर के भाजपा नेता मदन जोशी के परिजनों से मुलाकात की। सोमवार को गजराज बिष्ट कोटद्वार रोड स्थित मदन जोशी के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिजनों से मामले की जानकारी ली। परिजनों ने कहा कि मदन जोशी को पुलिस प्रशासन बेवजह परेशान कर रहा है। बीते दिनों छोई प्रकरण में उनका कोई लेना देना नहीं है। लोगों के बुलाने पर वह पहुंचे थे। इस पर गजराज बिष्ट ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी से वार्ता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...