संभल, मई 31 -- थाना क्षेत्र के दबथरा हिंमचल गांव में दस मार्च को भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की जहरीले इंजेक्शन से हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो नामजद आरोपियों धर्मवीर उर्फ धम्मा और नेमपाल को दस घंटे की कड़ी पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया। इस दौरान नेमपाल से विलासपुर गांव के जंगल से दो कारतूस के साथ एक तमंचा और धर्मवीर से सैमला भूड़ गांव के जंगल से सफेद रंग की अपाची बाइक बरामद की गई है। यह हत्या आरोपियों द्वारा षड्यंत्र के तहत अंजाम दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों से हत्या से जुड़ी विशेष जानकारी हासिल की है, जिसमें दोनों ने षड्यंत्र के तहत हत्या करने की बात स्वीकार की है। बीती दस मार्च को भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव आराम कर रहे थे, तभी तीन अज्ञात लोग सफेद बाइक पर सवार होकर उनके पेट में जहरीला इंजेक्शन घोंपकर हत्या कर दी थी। मृतक के...